सोमवार, 26 अप्रैल 2021

एंजल

दुल्हन जैसे कोई सजी संवर आयी है, जन्नत से जैसे आज जमीन पर कोई परी उतर आयी है

रविवार, 18 अप्रैल 2021

सपनों की रानी


नागीन सी बलखाती हो तुम
सपनों की रानी लगती हो तुमन, 
मैंने पूछा कौन हो तुम
तुमने कहा जो तुमने छोड़ दिया तेरा अतित हूँ मैं, जो मिटे ना तेरे प्यार की निशानी हूँ मैं, आओ मेरी रूहों में समा जाओ , तेरी जिन्दगी की आखिरी कहानी हूँ मैं.

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

मुमताज

हर जगह आपके हुस्न का आलम छाया हुआ है, मेरे दिल की तो मुमताज आप हैं, मैंने तो अपने दिल में ताजमहल बनाया हुआ है.