सोमवार, 26 अप्रैल 2021
रविवार, 18 अप्रैल 2021
सपनों की रानी
नागीन सी बलखाती हो तुम
सपनों की रानी लगती हो तुमन,
मैंने पूछा कौन हो तुम
तुमने कहा जो तुमने छोड़ दिया तेरा अतित हूँ मैं, जो मिटे ना तेरे प्यार की निशानी हूँ मैं, आओ मेरी रूहों में समा जाओ , तेरी जिन्दगी की आखिरी कहानी हूँ मैं.
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021
मुमताज
हर जगह आपके हुस्न का आलम छाया हुआ है, मेरे दिल की तो मुमताज आप हैं, मैंने तो अपने दिल में ताजमहल बनाया हुआ है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)