तु नशीली काली रात है, जो अपने दामन में मुझे सुला रही है, ए सुहानी रात ना जाने कब से तु अपने दामन में मुझे सुलाने के लिए बुला रही है. तेरी काली जुल्फ है या सावन की घटा, या तुम हो कोई नैना देवी की प्रकृतिक छटा, तेरी ही गोद में कल कल झरना बहता है, मेरा दिल तेरी धड़कन से जैसे बातें करता रहता है.
ये सावन आयेगी वो सावन जायेगी, तेरी कुछ भी कहूँ कम होगी,तेरी तारीफ में तो सारी उम्र बीत जायेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें