मैं अब जिनके बारे में लिखने जा रहा हुं।शायद उनकी जीवनी लिखने के लिए मेरे शब्द कम पङेंगे। हाॅलीवुड की मशहूर सेक्सी अदाकारा मर्लिन मुनरो। जिनका मुल नाम नोर्मा जीन मोर्टेनसेन था।जिनका जन्म 1जुन 1926 को हुआ था। हालीवुड में सेक्स सिंबल के रुप में जानी जाने लगी।1950 के दशक में इनकी फिल्मों ने खुब ख्याति बटोरी। मर्लिन ने अपनी फिल्म सेवन इयर ईंच से हाॅलीवुड में धुम मचा दी।सेवन इयर ईंच में मर्लिन की उडती हुई स्कर्ट के सीन ने लोगों के होश उडा दिये । मर्लिन मुनरो अमेरिका की मशहूर अभिनेत्री ,माॅडल और गायिका। मर्लिन के हुस्न के चर्चे और मुस्कान के सभी कायल थे। मर्लिन की कामयाबी ने उसे रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।मर्लिन ने अपने बारे में लिखा कि मैं अच्छी हुं लेकिन परी नही। मैं पाप तो करती हुं लेकिन मैं शैतान नही। अपने पाप को स्वीकार कर लेना मर्लिन को उसके सारे गुनाहों से मुक्त करता है। मर्लिन ने अपने बारे में कहा था कि मुझे सेक्स पसंद है ।मैं प्रकृति हुं।मैं इसके साथ चलना पसंद करती हुं। मर्लिन ये बताना चाहती थी लोगों को कि प्यार और सेक्स जिंदगी का एक हिस्सा है ।और इससे ये भी पता चलता है कि मर्लिन मुनरो एक रंगीन मिजाज की औरत थी। मर्लिन ने इस बात पर बहुत दुःख जताया कि लोग केवल मेरी कामयाबी और मेरे इस खुबसूरत चेहरे और मखमली जिस्म से प्यार करते हैं । जो मुझे प्यार करता है वो मेरे अंदर की बदसुरती को भी स्वीकार करे।वो ऐसे इंसान को ढुंढ रही थी जो उससे सच्चा प्यार करे। उसका खयाल रखे। जिंदगी में उसे मर्दों ने बहुत धोखे दिये थे। इसलिए मर्लिन ने अपने बारे में ये लिखा था कि उसे कुत्ते ने कभी नही काटा , बल्कि इंसानों ने मुझे धोखे दिये । मतलब ये कि मर्लिन के मर्दों से अंतरंग संबंध थे।और वो मर्दों की जात को जानती थी।वो सेक्स की देवी के रुप में जानी जाती थी।कोई उन्हें वस्तु ना समझें । लोग उन्हें सेक्स सिंबल समझते थे, इस बात से उन्हें बेहद नफ़रत थी।
बुधवार, 15 अप्रैल 2020
मर्लिन मुनरो - भाग 1
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें