सोमवार, 20 अप्रैल 2020

मर्लिन मुनरो - भाग 3 ( मर्लिन की मिलर से दुरी)


 ड्रग्स की बुरी लत ने मर्लिन को इस मुकाम तक पहुंचा   
दिया था। जहां से वो लौट नही सकती थी।ये मर्लिन की जिंदगी से कभी भी खेल सकती थी।इस पारिवारिक विवाद से मर्लिन काफी सदमें में थी।फिर भी मिलर ने मर्लिन से कहा की पिछली बातों को भुलाकर मै तुम्हारे भविष्य को संवारुगा ।मर्लिन को मिलर के खो जाने का डर था।वह मिलर से दुर हो जाएगी इससे वह काफी डिप्रेशन में थी ।उसने अपने रिश्ते को बचाने का प्रयास किया। मिलर ने कहा कि मर्लिन मौत को हथेली पर लेकर घुमती थी।उसे अपने आप को मार डालने का नशा था।मर्लिन ने हनीमून मनाने का फैसला किया ।एक फिल्म की शुटिंग के सिलसिले में वह मिलर के साथ हनीमून मनाने लंदन पहुंचीं ।पर अफसोस वहां भी वो दोनों पल भर भी एक-दूसरे के साथ समय नही बीता सके।गलैमर वर्ल्ड और शोहरत तो मर्लिन के साथ साथ थी ।मर्लिन जहाँ जहाँ जाती लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती ।कई फोटोग्राफर मर्लिन का फोटो अपने कैमरे में कैद करने के लिए भीड़ लगा देते ।मर्लिन 27 सुटकेस लेकर लंदन पहुंचीं थी। फिर भी दोनों न साथ रहकर बातें कर पाए। न प्यार के कोई पल बीता पाए।दोनों के बीच दुरियां बढती गई । ये शोहरत ये चकाचौंध दोनों के रिश्तों में जैसे दरार पैदा करते चले गए ।फिल्म की शूटिंग चल रही थी। मर्लिन के सेट पर बड़े नखरे थे। वो बड़ी स्टार हो चुकी थी ।टीम का मर्लिन से झगड़ा हो जाता था। वो बहुत रीटेक लेती थी।पर मिलर सेट पर चुपचाप रहता।क्यों कि वह जानता था कि मर्लिन की गलती है ।उस दिन मर्लिन रात को होटल पहुंचीं ।वह गुस्से में थी और कुर्सी  खिड़की के शीशे पर दे मारी।और मिलर से कहने लगी कि तुम मेरे पति हो।मेरे पक्ष में सेट पर क्यों नही बोले।मुझे पीड़ित किया जा रहा है। मिलर बोला तुम्हारी गलती है मैं तुम्हारी ग़लतियों पर कैसे पर्दा दे सकता हुं। फिर मर्लिन ने कहा कि तुम मुझे दुनिया से बचाओगे , क्या हुआ तुम्हारे  वादे। मिलर फैमिली चाहता था ।पर मर्लिन को अपने कैरियर की चिंता थी। मर्लिन ने अबॉश्‌न्‌ करा लिया । दोनों  के रिश्ते टुटने की ये बड़ी वजह रही। मर्लिन ने अपने बारे में ये कहा था कि लोग मेरी इस खुबसूरती से प्यार करते हैं। फिल्मों में मैं जैसी हुं वैसी ही देखना पसंद करते हैं। लोगों को फिल्मों में मेरे जिस्मों की नुमाईश पसंद है। मुझे कोई सच्चा प्यार नही करता।मेरे अंदर का जो बदसुरत हिस्सा है उसे कोई स्वीकार नही करता।मिलर ने बिलकुल वैसा ही किया है मेरे साथ ।उसने केवल मेरे शरीर का इस्तेमाल किया है। उसने मेरे अंदर की बदसुरती को स्वीकार नही किया।कहाँ गए उसके वादे।मैं तुम्हारा खयाल रखुंगा। तुम्हें दुनिया से बचाउंगा। मुझे लगता है कि मेरा संपूर्ण जीवन अर्थहीन है। मै और मेरा जीवन एक अस्वीकृती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें