बुधवार, 17 जून 2020

सुशांत सिह राजपुत और बाॅलीवुड



                                           21 jan 1986 to 14 June 2020


बिहार में पटना के रहनेवाले सुशांत सिंह ने अपने अभिनय से एक मिशाल कायम की।पवित्र रिशता जैसे सीरियल बनाकर खुब वाहवाही बटोरी।इनकी गजब की अभिनय क्षमता से इन्हे फिल्मों के आफर आने लगे। इनहोने पी के जैसी बडे बैनर के फिल्मों में काम किया।अपनी फिल्म एम एस धोनी से इनहोंने अपने  अभिनय  का परचम लहराया ।अपने ऐक्टिंग के दम पर ये लाखों दिलों पर राज करने लगे।बेहतरीन अभिनय के दम पर ये एम एस धोनी से रातों रात स्टार बन  गए।अपने अभिनय के दम पर इनहोने एम एस धोनी के चरित्र को जीवंत कर दिया था।खुद धोनी ने भी ये कहा कि सुशांत ने जैसी ऐक्टिंग मेरी की है। शायद मैं खुद भी नही कर पाता। एम एस धोनी फिल्म देखने के बाद बाॅलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों ने इनकी प्रतिभा को सराहा।सुशांत को ये मालुम नही था कि ये जिस चकाचौंध की तरफ बढ़ रहे हैं।यही बाॅलीवुड उसकी जिंदगी में एसा तुफान लाएगा जिससे वो उबर नही सकेंगे।ये मायानगरी उन्हें एक गहरी नींद में सुला देगी।मौत की नींद ।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बाॅलीवुड का एसा घिनौना चेहरा सामने आया जिसकी लोग कल्पना भी नही कर सकते।सुशांत की मौत के बाद इस रहस्य से परदा उठा।बाॅलीवुड में केवल खान की दबंगई चलती है।मतलब सुशांत सिंह राजपुत एक बड़ी शख्सियत थी ।तभी तो तीनो खान को अपने तखतो ताज छिन जाने का डर लगा। यहां केवल स्टार के बेटे-बेटियों को ही बडे बैनर में काम करने मिलता है। जैसे ये इनकी जायदाद हो। अब समझ में आया कि बाॅलीवुड में ये खान ही क्यो 20 साल से राज कर रहे हैं।यहाॅ इनकी दादागिरी है इनके रहते यहां बाॅलीवुड में कोई पांव नही जमा सकता है।खान भी सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय का लोहा मान चुके थे। तभी तो खान को ये डर हो गया था कि कही सुशांत बाॅलीवुड पर राज न करने लगे।वो सभी जगह फोन कर सुशांत को बडे प्रोजेक्ट से निकलवा दते थे।बाॅलीवुड में प्रोडक्सन हाउस की पुरी गैंग सुशांत का बाॅयकाट करने लगी।ये बड़े बड़े प्रोजक्ट टाईगर श्राफ जैसे वाहियात ऐक्टिंग करनेवाले या किसी स्टार किडस को मिल जाता था।बड़े बड़े प्रोजक्ट सुशांत के हाथ से फिसलने लगे। यहाॅ तक की करन जौहर ने भी सुशांत को अपने फिल्म में लेने से मना कर दिया। ये उसके हिजड़ेपन को उजागर करता है।बाॅलीवुड का सुशांत के साथ यह व्यवहार एक काले धब्बे की तरह था। बड़े बड़े प्रोजक्ट निकल जाने पर सुशांत हताश होने लगे।सुशांत को बाॅलीवुड की बड़ी पार्टियों में शामिल नही किया जाने लगा। सुशांत को अपना फिल्मी कैरियर अधर में दिखने लगा।इनहीं वजहों से सुशांत डिपरेशन में चले गए।और उनका इलाज हिंदुजा हाॅसपीटल में चलने लगा।सुशांत का तनाव इस हद तक जा चुका था जहाँ से वो लौट नही सकते थे।करोड़ों दिलों को अपनी मुस्कुराहट से जीतनेवाला सुशांत आज खुद से हार चुका था। अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए सुशांत ने यही तरकीब निकाली।सुशांत ने सुबह जुस पिया। और अपने कमरे में चले गए।मौत जो किसी का सगा नही होता सुशांत का इंतजार कर रही थी।14 June 2020 को गले में फंदा डालकर सुशांत ने खुदखशी कर ली।अपने घर परिवारवालों को रोता हुआ छोड़ कर चले गए।जो तनाव उन्हें अंदर ही अंदर खा रही थी अपने दिल की बातों को काश वो अपने दोस्तों के साथ खोलकर रख देते तो शायद सुशांत हमारे बीच होते। आपकी जान कीमती है। अगर  आपको कोई तनाव है तो अपने दोस्तों या रिशतेदारों  के बीच उसे शेयर किजिए।मौत इसका रास्ता नही है। हर समस्या का हल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें